कंप्रेस्ड ZIP और RAR File कैसे चलायें?
Hi friends! क्या आपको पता है कि ZIP or RAR File Open Kaise Kare? आप जब भी इन्टरनेट से कोई सॉफ्टवेर या बड़ी फाइल डाउनलोड करते हैं, तो वो zip/rar file format में डाउनलोड होता है.
अगर आपको पता न हो तो मैं बता दूँ कि Zip और Rar File में बहुत सारी फाइल्स को एक फोल्डर में ही compressed किया जाता है, जिससे बड़ी-बड़ी फाइल्स का साइज़ भी कम हो जाता है.
Zip File के अंदर एक से ज्यादा File को Compress करके रख सकते हैं, इसलिए इसे Archive File भी कहते हैं. Zip File को ओपन करना तो आसान है, लेकिन RAR Files ko Open Karne ka Tarika उतना सरल नहीं है.
तो आज मैं आपसे इसी विषय पर बात करने जा रहा हूँ कि ZIP or RAR File Open Kaise Kare? अगर आप भी Compressed Archive ZIP aur RAR File ko Extract Karne ka Tarika जानना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.
WinZip se RAR File Open Kaise Kare?
फ्रेंड्स, आपमें से काफी लोग पहले शायद इसके बारे में सुने होंगे. WinZip का इस्तेमाल आमतौर पर ZIP File Open करने के लिए किया जाता है, लेकिन इसकी मदद से RAR, CAB, ISO के अलावा कई दूसरी फॉर्मेट की फाइल्स को भी ओपन किया जा सकता है.
- WinZip को इस्तेमाल करना काफी आसान है.
- बस rar file को winzip window पर drag करना होगा और यह कुछ ही सेकंड में ओपन हो जाएगा.
- इसके अलावा, इसकी मदद से फाइल को compressed & convert भी कर सकते हैं.
- यह 128 & 256 Bit Keys AES Encryption को सपोर्ट करता है.
- इसकी मदद से आप अपने files को dropbox & google drive पर सेव भी कर सकते हैं.
Download WinZip Extractor FREE
WinRAR se RAR File Open Kaise Kare?
Rar File को ओपन करने के लिए यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय टूल है. इसके साथ दूसरी compressed file जैसे कि Zip, CAB, AGR आदि को भी ओपन किया जा सकता है.
- अगर कोई फाइल corrupt हो जाए, तो उसे रिपेयर भी कर सकते हैं.
- यह इंडस्ट्री स्टैण्डर्ड 128 और 256 बिट AEC के साथ आता है.
- RAR File ko Open करने के लिए आपको बस फाइल को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद फाइल को आसानी से एक्सट्रेक्ट कर सकते हैं.
- 90 Hertz Display Kya Hai? What is Display Refresh Rate in Hindi?
- स्मार्टफ़ोन और कम्प्यूटर के अत्यधिक इस्तेमाल के नुक़सान (Disadvantages of Excess Use of Gadgets)
- इंटरनेट ऑफ थिंग्स क्या है? IoT vs Internet of Content/Services/People in Hindi
- Contextual Ads vs Personalized Ads Kya Hai?
- Linux Kya Hai? लिनक्स का आविष्कार किसने किया?
7-Zip se RAR File Open Kaise Kare?
इसकी मदद से भी rar files को ओपन किया जा सकता है. यह सॉफ्टवेर क्रॉस-प्लेटफार्म को सपोर्ट करता है. अगर आपके पास अलग-अलग files हैं, तो यहाँ एक ही जगह पर फोल्डर में रखने के बाद उसे compress कर सकते हैं.
- यहाँ से किसी भी फाइल को ZIP Format me Compress किया जा सकता है.
- वैसे, ज़िप से फाइल को एक्सट्रेक्ट करने के लिए किसी अलग सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं होती है. इसी से extract भी कर सकते हैं.
- अगर आप चाहें तो फाइल को कंप्रेस्ड कर शेयर भी कर सकते हैं.
- अच्छी बात है कि यह पासवर्ड प्रोटेक्टेड है. इसलिए फाइल को सेफ तरीके से किसी के साथ शेयर किया जा सकता है.
Conclusion: ZIP/RAR File Extract in Hindi
तो फ्रेंड्स! बस यही है Compressed Archive RAR & ZIP File Extract Karne ka Tarika. मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और अब आपको यह भी अच्छे-से पता चल गया होगा कि ZIP aur RAR File Open Kaise Kare?
WinZip, WinRAR, 7Zip या फिर ZIP/RAR File Extract करने से सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल हो, तो निचे Comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के और Tech Tips & Tricks Blogs in Hindi पढना चाहते हैं, तो आप हमें follow कर सकते हैं.
अभी के लिए इतना ही, जल्द ही मिलेंगे किसी नए topic के साथ. Keep Reading… Keep Growing…
- 90 Hertz Display Kya Hai? What is Display Refresh Rate in Hindi?
- स्मार्टफ़ोन और कम्प्यूटर के अत्यधिक इस्तेमाल के नुक़सान (Disadvantages of Excess Use of Gadgets)
- इंटरनेट ऑफ थिंग्स क्या है? IoT vs Internet of Content/Services/People in Hindi
- बालों के लिए पौष्टिक आहार: प्रोटीन युक्त भोजन से बालों का झड़ना, गिरना कैसे रोकें?
- Vrikshasana ke Phayde: वृक्षासन करने की विधि और इसके लाभ
- Bank Clerk Kaise Bane? बैंक क्लर्क योग्यता, परीक्षा पैटर्न, तैयारी एवं सैलरी
- 26 January ko Republic Day Kyo Manaya Jata Hai? गणतंत्र दिवस का महत्त्व
- Bhimrao Ambedkar ka Jivan Parichay: भारतीय संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर की जीवनी
- Contextual Ads vs Personalized Ads Kya Hai?
- Republic Day Speech in Hindi: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर भाषण