OnePlus 6T vs 6: Pros and Cons
Hi friends! यह है OnePlus 6T vs 6 Smartphone Comparison in Hindi. आप सब OnePlus Smartphone Company के बारे में तो जानते ही होंगे, जो premium smartphones category में काफी famous है.
OnePlus 6 India Launch को सिर्फ चार महीने ही हुए हैं, और कंपनी ने अपना नया फ़ोन OnePlus 6T Launch कर दिया है. OnePlus 6 Successor Launch होने के बाद भी लोग उसी पुराने फ़ोन को खरीदना पसंद कर रहे हैं.
तो आज मैं आपको OnePlus 6T vs 6 के बारे में कुछ तुलनात्मक चीजें बताने जा रहा हूँ, जिससे आप यह निर्णय ले सके कि आपको कौन-सा फ़ोन लेना चाहिए. Should we Buy OnlePlus 6T Smartphone?
इसके साथ ही इस आर्टिकल से आपको OnePlus 6T Smartphone के बारे में और भी जानकारी पता चल जाएगा. जैसे कि OnePlus 6T Price in India. OnePlus 6T Specifications in Hindi. Alternatives and Reasons to Buy OnePlus 6T. OnePlus 6T Pros and Cons. तो अगर आप भी इस फ़ोन के बारे में पूरा जानना चाहते हैं, तो आज आप यह OnePlus 6T Review in Hindi आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.
Top 10 Differences between OnePlus 6 & 6T
फ्रेंड्स, सबसे पहले हम OnePlus 6T vs 6 के बारे में बात करते हैं, उसके बाद इस नए फ़ोन OnePlus 6T Pros and Cons के बारे में बात करेंगे. तो इन दोनों फ़ोन में जो भी अंतर है, वो निम्नलिखित टॉपिक पर है:
- 3.5mm Audio Jack
- Screen Size
- Notch Display
- Display Chin
- Thickness
- Fingerprint Sensor
- Battery Capacity
- Gorilla Glass Protection
- RAM & ROM
- Camera
Major Difference: OnePlus 6T vs 6
फ्रेंड्स! Top 10 Differences between OnePlus 6 & 6T Smartphone in Hindi में से जो सबसे ज्यादा noticeable difference है, वो 3.5mm Audio Jack का है. इसे आप आसानी से देख सकते हैं.
OnePlus 6 में तो आपको 3.5mm Audio Jack मिलता है, लेकिन OnePlus 6T में यह हटा दिया गया है. इसके पीछे OnePlus 6T Battery Capacity बढाने का कारण कंपनी द्वारा बताया जा रहा है.
हालाँकि, फ़ोन के साथ आपको USB Type-C to 3.5mm Audio Jack Connector मिल रहा है. फिर भी, भारत में ज्यादातर लोग wired earphones ही इस्तेमाल करते हैं. मुझे लगता है, इस वजह से OnePlus 6T का मार्केट थोडा-सा कम रहेगा.
Display Size: OnePlus 6T vs 6
स्क्रीन साइज़ की बात करें, तो OnePlus 6 में 6.28 inch का Full HD+ Display मिलता है. वहीं, OnePlus 6T में स्क्रीन को थोडा बड़ा किया गया है. इसमें आपको 6.41 inch का डिस्प्ले मिलता है.
- 90 Hertz Display Kya Hai? What is Display Refresh Rate in Hindi?
- स्मार्टफ़ोन और कम्प्यूटर के अत्यधिक इस्तेमाल के नुक़सान (Disadvantages of Excess Use of Gadgets)
- Contextual Ads vs Personalized Ads Kya Hai?
- Whatsapp Pegasus Spyware Kya Hai? Mobile Virus se Bachne ke Upay [Malware]
Notch: OnePlus 6T vs 6
अगर आपके पास OnePlus 6 है, तो आपने उसका notch देखा होगा. कंपनी ने इस बार इसमें भी काफी बदलाव किया है. OnePlus 6T में water drop / dew-drop notch दिया गया है, जो बहुत ही छोटा होने की वजह से फ़ोन के look को बढ़ा देता है.
Chin: OnePlus 6T vs 6
फ़ोन के डिस्प्ले में तो सुधर किया ही गया है. इसके साथ ही OnePlus 6 के comparison में OnePlus 6T में chin का साइज़ बहुत ही कम है, मतलब सबसे निचे खली जगह कम है. ऐसा इसलिए, क्योंकि OnePlus 6 19:9 Aspect Ratio के साथ आता है और OnePlus 6T में 19.5:9 Aspect Ratio Display दिया गया है.
Thickness: OnePlus 6T vs 6
आजकल के सभी smartphone companies अपने फ़ोन को पतला-से-पतला बनाने कि कोशिश कर रहे हैं; और लोग भी उसी तरह के फ़ोन ढूँढते हैं. OnePlus 6 का thickness 7.8mm है, वहीं 6T का 8.2mm है.
Fingerprint Scanner: OnePlus 6T vs 6
कुछ साल पहले, feature phones में जिस तरह FM Radio & Multimedia को महत्त्व दिया जाता था; बिलकुल उसी तरह आज के स्मार्टफ़ोन में लोग Fingerprint Sensor देखते हैं. कंपनियां भी सस्ते-से-सस्ते फ़ोन में यह फीचर देना शुरू कर दिया है.
OnePlus तो वैसे ही high budget premium smartphones बनाता है, उसमें यह नज़रअंदाज़ किया ही नहीं जा सकता. अगर आपको याद हो, तो OnePlus 6 में Regular Fingerprint Scanner मिलता है, जो फ़ोन के Rear Camera के निचे होता है.
बाकी कुछ smartphone company की तरह, OnePlus 6T में भी In-display Fingerprint Scanner दिया गया है. यानी फ़ोन के पीछे केवल कैमरा ही है. Fingerprint से फ़ोन Unclock करने के लिए आपको display के सबसे निचे भाग में अपनी अंगुली रखनी है, और आपका फ़ोन झट से ओपन हो जाएगा.
- Vivo U10 Price, Specifications, Pros and Cons in Hindi [REVIEW]
- Redmi Y3 vs Redmi 7 Hindi Review with Pros & Cons Specifications
- Realme C2 Hindi Review with Pros & Cons | Rs.6000 me Dual Camera Phone
- Realme U1 Pros and Cons in Hindi: Should we Buy Realme U1?
Battery: OnePlus 6T vs 6
जैसा मैंने पहले ही आपको बताया है कि कंपनी ने OnePlus 6T Battery Capacity बढाने के लिए इससे 3.5mm Audio Jack हटा दिया है. तो सवाल उठता है कि कंपनी ने आखिर इस फ़ोन में कितना बड़ा बैटरी लगाया है?
OnePlus 6 में आपको 3400mAh की बैटरी मिलती है और OnePlus 6T में 3700mAh. आपको भी यह आश्चर्य लग रहा होगा कि 300mAh बढ़ाने के चक्कर में इसमें 3.5mm Audio Jack ही हटा दिया गया है. वैसे देखा जाए तो ठीक ही है, अब इस फ़ोन में आपको थोडा ज्यादा battery-backup मिलेगा.
Gorilla Glass: OnePlus 6T vs 6
जब आप कोई कीमती चीज़ लेते हैं, तो कंपनी से आप यह अवश्य आशा रखते हैं कि उसमें हमें कुछ सुरक्षा (protection) भी दे. स्मार्टफ़ोन की बात करें तो इनके Display में Gorilla Glass Protection दिया जाता है, जिससे आपका फ़ोन गिरता भी है तो ज्यादा समस्या नहीं होती है.
बात करें OnePlus 6T की, तो इसमें आपको Gorilla Glass 6 का protection मिल जाता है. और OnePlus 6 में Gorilla Glass 5 मिलता है. तो यह काफी अच्छी बात है कि कंपनी ने इसमें थोडा upgradation किया है.
RAM & ROM: OnePlus 6T vs 6
India में ज्यादातर लोग फ़ोन का RAM & ROM देखकर ही खरीदते हैं. OnePlus 6 का जो base variant है, उसमें आपको 6GB RAM और 64GB ROM यानि Internal Storage मिलता है. वहीं दूसरी ओर, OnePlus 6T के base variant में 6GB RAM & 128GB Storage दिया गया है.
Camera: OnePlus 6T vs 6
OnePlus 6 & 6T Camera Features में आपको ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता है. दोनों में 16MP + 20MP Dual Rear Camera और 16MP Front Camera दिया गया है.
कंपनी का दावा है कि OnePlus 6T में आपको New Night Mode Feature मिलता है, जो OnePlus 6 Smartphone Camera से थोडा-सा अलग है. इसके द्वारा आप रात में low light में भी अच्छे photo ले सकते हैं.
तो यहीं हैं Top 10 Differences between OnePlus 6 & 6T Smartphone. अब हम OnePlus 6T के बारे में थोडा जान लेते हैं कि इसमें हमें क्या-क्या specifications मिल जाता है.
- Data Analysis me Career Kaise Banaye? Data Analyst Kaise Bane?
- IAS Officer Kaise Bane: आईएस बनने के लिए योग्यता, उम्र-सीमा, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, तैयारी
- Bank Clerk Kaise Bane? बैंक क्लर्क योग्यता, परीक्षा पैटर्न, तैयारी एवं सैलरी
- Air Hostess Kaise Bane? Air Hostess ke liye Qualification, Syllabus, Fees & Salary
OnePlus 6T Price in India
अब हम OnePlus 6T की कीमत के बारे में बात करते हैं. तो यह फ़ोन आपको 3 variants में निम्नलिखित price में मिलेगा.
- 6GB RAM + 128GB ROM : Rs. 37,999
- 8GB RAM + 128GB ROM : Rs. 41,999
- 8GB RAM + 256GB ROM : Rs. 45,999
OnePlus 6T Specifications in Hindi
Display | 6.41 inch 19.5:9 Aspect Ratio |
Resolution | 2340×1080 pixels 402 ppi |
Gorilla Glass | 2.5D Corning Gorilla Glass |
Notch Type | Waterdrop Notch |
Rear Camera | 16MP + 20MP Dual Camera |
Front Camera | 16MP |
Camera Features | Portrait Mode, Night Mode, AI Features |
Processor | Qualcomm Snapdragon 845 |
Battery | 3700mAh |
Unlocking Features | In-display Fingerprint & Face Unlcok |
USB Connectivity | USB Type C |
3.5mm Audio Jack | NO |
Sensors | Accelerometer, Gyroscope, Proximity, Light Sensor, Electronic Compass, Hall Sensor, etc. |
Operating System | Android Pie 9.0 |
OnePlus 6T vs Xiaomi Poco F1 in Hindi
मैंने आपको OnePlus 6T Specifications in Hindi और OnePlus 6T vs 6 के बारे में बता दी दिया है. अब अगर बात करें OnePlus 6T Alternatives की, तो इस सूचि में Xiaomi Poco F1 का नाम सबसे पहले आता है. वैसे तो Poco F1 Price in India, OnePlus 6T से काफी कम है, लेकिन यह फ़ोन बहुत ही अच्छी तरह से इस फ़ोन को मात दे सकता है.
Features | Poco F1 | OnePlus 6T |
Price | Rs.20,999 | Rs.37,999 |
Processor | Snapdragon 845 | Snapdragon 845 |
Display | 6.18 inch 18.7:9 | 6.41 inch 19.5:9 |
Rear Camera | 12MP + 5MP | 16MP + 20MP |
Front Camera | 20MP AI Camera | 16MP AI Camera |
Battery | 4000mAh | 37000mAh |
3.5mm Audio Jack | Yes, Included | No, Excluded |
Pros and Cons: OnePlus 6T vs 6
कोई चीज़ कितना भी कीमती क्यों न हो, उसमें कुछ-न कुछ बुरी भी होती है. तो अब हम OnePlus 6T Pros and Cons के बारे में बात करते हैं, ताकि आप आसानी से यह निर्णय ले सकें कि आपको यह फ़ोन खरीदना चाहिए या नहीं? Should we Buy OnePlus 6T in India?
वैसे देखा जाए तो OnePlus 6T काफी अच्छा और दमदार फ़ोन है. इसमें processor, camera, storage, display, सबकुछ लाजवाब मिलता है. लेकिन, फिर भी अगर आपके पास OnePlus 6 है; तो इसे आपको नहीं खरीदना चाहिए.
ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि OnePlus 6 के comparison में इसमें बहुत ही कम बदलाव किया गया है. बस display बड़ा कर दिया है, notch छोटा कर दिया है, in-display fingerprint sensor दिया है और थोडा-सा battery capacity बढ़ा दिया गया है. लेकिन, फ़ोन के internal hardware में बहुत ही कम बदलाव किया गया है.
इसके साथ ही OnePlus 6T से 3.5mm Audio Jack हटा दिया गया है. इस कारण इस फ़ोन को खरीदने से पहले आपको एक बार सोचना चाहिए. मेरी राय मानें तो अगर आपके पास OnePlus 6 है, तो अभी वही चलाइए. बेहतर होगा कि आप OnePlus 7 का इंतज़ार करें, उसमें आपको काफी जबरदस्त performance मिलेगा.
Conclusion: OnePlus 6T vs 6 in Hindi
तो फ्रेंड्स, बस यही हैं कुछ बातें OnePlus 6 और OnePlus 6T Smartphone के बारे में, साथ ही Top 10 Differences between OnePlus 6 and OnePlus 6T. मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल OnePlus 6T vs 6 in Hindi अच्छा लगा होगा. और अब तो आपने यह भी निर्णय ले ही लिया होगा कि आपको यह फ़ोन खरीदना चाहिए या नहीं? Should we Buy OnePlus 6T or OnePlus 6?
वनप्लस के इस नए स्मार्टफ़ोन के बारे में मैंने आपको लगभग सभी चीजें बता दी हैं. जैसे कि:
- OnePlus 6T Pros and Cons
- OnePlus 6T Price in India
- Should we Buy OnePlus 6 or NOT?
- OnePlus 6T Specifications in Hindi
- Differences between OnePlus 6T & OnePlus 6
- OnePlus 6T Review in Hindi
OnePlus 6T vs 6 से सम्बंधित अगर आपके मन में किसी तरह का कोई भी सवाल हो, तो निचे Comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के Smartphone Reviews in Hindi पढना चाहते हैं, तो आप हमारे Email Newsletter में अपना Email ID दे सकते हैं. इससे आनेवाली सभी आर्टिकल्स की जानकारी आपको ईमेल ओअर मिल जाएगी.
अभी के लिए इतना ही, जल्द ही मिलेंगे किसी नए topic के साथ. Keep Reading… Keep Growing…
- YouTube Channel Art Kaise Banaye? YT Banner Image Size 2560 x 1440 Pixels (Photoshop Tutorial)
- YouTube Video Animations Like, Subscribe, Social Media Lower Thirds & Many More
- Movie Clips Meme Download Kaise Kare? Memes for YouTube Videos 2021
- फेसबुक से पैसे कमाने के 4 तरीके: Facebook Page Monetization in Hindi
- Google AdSense PIN Verification Kaise Kare? Payment Address Verification in Hindi
- Simplify Your Business Operations with these Top 33 Online Tools & Software!
- Adobe Photoshop vs Canva: Graphic Designing for YouTubers & Social Media Creators
Nice article, it’s very helpful
Thanks and keep Reading…