मोबाइल से कंप्यूटर में फोटो/विडियो कैसे भेजें?
Hi Friends! क्या आपको पता है कि Mobile to PC File Transfer Kaise Karte Hai? Android phone की फाइल को windows PC पर या फिर PC से android device पर भेजने के लिए कई ट्रिक्स अपनाने पड़ते हैं.
इसके लिए सबसे पहला तरीका USB cable से फ़ोन को PC से कनेक्ट करना पड़ता है, फिर copy-paste करना पड़ता है. अगर आप Bluetooth के जरिये फाइल को phone से PC पर ट्रांसफर करते हैं, तो पहले device को pair करना पड़ता हैं, लेकिन यहाँ file transfer करने की स्पीड काफी धीमी होती है.
लेकिन आज के समय में ऐसे काफी applications हैं, जिनकी मदद से Android Mobile to PC File Transfer करना बेहद आसान हो गया है. सिंगल फाइल हो या फिर multiple, इसे आसानी से ट्रान्सफर कर सकते हैं.
तो आज मैं आपसे इसी विषय पर बात करने जा रहा हूँ कि Android Mobile to PC File Transfer Kaise Kare? अगर आप भी अपने Computer se Mobile me File Transfer करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.
AirDroid se Mobile to PC File Transfer Kaise Kare?
इस सॉफ्टवेर से आप photos, video, files, audio, apps आदि को Android to Windows पर काफी आसानी से भेज सकते हैं.
- यहाँ पर आप अपने फ़ोन की सभी files को desktop app पर भी देख सकते हैं और यहीं से उसे save भी कर सकते हैं.
- इसमें remote camera mode भी है, जिसकी मदद से फ़ोन के कैमरे को remotely देख सकते हैं.
- वहीं view only mode में desktop के जरिये भी देख सकते हैं कि मोबाइल स्क्रीन पर क्या हो रहा है.
AirDroid File Transfer Process in Hindi
AirDroid smartphone और desktop app को www.airdroid.com की साईट से download कर सकते हैं.
- Install करने के बाद यहाँ पर रजिस्टर करना होगा. फिर उसी username और password के जरिये windows app में भी sign-in करना है.
- यह सुनिश्चित कर लें कि दोनों ही device एक ही wi-fi नेटवर्क से कनेक्ट हो.
- इसके बाद जो भी file मोबाइल से PC या फिर PC से android phone पर शेयर करना चाहते हैं, उसे drag या drop या फिर attach कर भेज सकते हैं.
Pushbullet se File Transfer Kaise Karte Hai?
Push bullet भी Android Mobile to PC File Transfer करने की सुविधा देता है. इसके साथ ही फ़ोन के सभी notifications को PC पर भी देख सकते हैं और message को send व receive कर सकते है.
- हालाँकि इसमें apps sharing की सुविधा नहीं हैं.
- Files, photos और video files को भेजने की भी एक लिमिट है.
- इसकी खासियत है कि यह आपके सभी device को कनेक्ट कर देता है. अगर आप computer पर काम करने में busy हैं, तब भी आप call और text को मिस नहीं करेंगे.
- Whatsapp message, text, phone calls आदि को अपने डेस्कटॉप पर ही देख पाएंगे. यह iOS device को भी सपोर्ट करता है.
Pushbullet Mobile to PC File Transfer in Hindi
इस app से फाइल ट्रान्सफर करने के लिए smartphone और windows PC दोनों में push bullet app को www.pushbullet.com साईट से डाउनलोड करना होगा.
- इसके अलावा, push bullet के extensions को firefox, chrome और opera browser के साथ use कर सकते हैं.
- इसे आप Google या facebook अकाउंट के जरिये sign-in कर सकते हैं, फिर उसी अकाउंट का इस्तेमाल desktop app को sign-in करने के लिए भी करना होगा.
- Install करने के बाद यह आपसे पूछेगा कि आपको फ़ोन का notification, text massage आदि डेस्कटॉप पर देखना है या नहीं. अगर देखना है, तो enable पर क्लिक करना होगा.
- यहाँ पर आपको arrow button दिखाई देगा. इसकी मदद से फाइल्स को PC पर ट्रान्सफर कर पाएंगे. फिर PC app से फाइल को सिस्टम में download कर सकते हैं.
- 90 Hertz Display Kya Hai? What is Display Refresh Rate in Hindi?
- स्मार्टफ़ोन और कम्प्यूटर के अत्यधिक इस्तेमाल के नुक़सान (Disadvantages of Excess Use of Gadgets)
- इंटरनेट ऑफ थिंग्स क्या है? IoT vs Internet of Content/Services/People in Hindi
- Contextual Ads vs Personalized Ads Kya Hai?
- Linux Kya Hai? लिनक्स का आविष्कार किसने किया?
Feem v4 se Mobile to PC File Transfer Kaise Kare?
यह एप्लीकेशन users को file, photos, videos, audio files, apps आदि को एंड्राइड से पीसी या फिर PC से android पर ट्रान्सफर करने की सुविधा देता है.
- इसके लिए पहले इसे android device और windows device दोनों पर डाउनलोड करना होगा.
- फाइल को ट्रान्सफर करने के लिए जरुरी है कि दोनों device एक ही wi-fi नेटवर्क से connect हों.
- फाइल ट्रान्सफर करने के लिए किसी क्लाउड या फिर server की जरुरत नहीं होती हैं. यहाँ कोई server नहीं होता हैं, इसलिए hang होने की आशंका भी नहीं रहती हैं.
- लोकल ट्रान्सफर होने वाली सभी files TLS से encrypted होती है. यहाँ फाइल को भेजने की भी कोई लिमिट नहीं है.
- कंपनी का दावा है कि यह फाइल को Bluetooth की तरह ही ट्रान्सफर करता हैं, लेकिन फाइल ट्रान्सफर की स्पीड Bluetooth से 50 गुना अधिक और dropbox से दोगुना होती है.
Feem v4 File Transfer Process in Hindi
Feem v4 को दोनों एंड्राइड और विंडोज PC पर https://feem.io/index.html की वेबसाइट से डाउनलोड कर लें.
- Install करने के बाद दोनों ही device को एक ही wi-fi नेटवर्क पर कनेक्ट कर लें.
- फिर आप android से PC या फिर PC से android phone पर सिंगल या मल्टीपल फाइल को आसानी से ट्रान्सफर कर पाएंगे.
Conclusion: Computer se Mobile me File Transfer Kaise Kare?
तो फ्रेंड्स! बस यही है Android Mobile to PC File Transfer Karne ka Tarika. मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और अब आपको यह भी अच्छे-से पता चल गया होगा कि PC to Mobile File Transfer Kaise Kare?
अपने Android Mobile to PC File Transfer करने से सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल हो, तो निचे Comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के और Tips & Tricks Blogs Blogs in Hindi पढना चाहते हैं, तो आप हमें follow कर सकते हैं.
अभी के लिए बस इतना ही, जल्द ही मिलेंगें किसी नए topic के साथ. Keep Reading… Keep Growing…
- Best Dictionary Apps in Hindi: बिना इन्टरनेट के डिक्शनरी एप कैसे इस्तेमाल करें?
- Jack Ma के जीवन से सिखने वाली बातें (Life Lessons from Jack Ma)
- Sea Grass Kya Hai? समुद्री घास ग्लोबल वार्मिंग के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?
- Free Download Best Animation Apps in Hindi
- 90 Hertz Display Kya Hai? What is Display Refresh Rate in Hindi?
- स्मार्टफ़ोन और कम्प्यूटर के अत्यधिक इस्तेमाल के नुक़सान (Disadvantages of Excess Use of Gadgets)
- इंटरनेट ऑफ थिंग्स क्या है? IoT vs Internet of Content/Services/People in Hindi
- बालों के लिए पौष्टिक आहार: प्रोटीन युक्त भोजन से बालों का झड़ना, गिरना कैसे रोकें?
- Vrikshasana ke Phayde: वृक्षासन करने की विधि और इसके लाभ
- Bank Clerk Kaise Bane? बैंक क्लर्क योग्यता, परीक्षा पैटर्न, तैयारी एवं सैलरी