फेसबुक पर फेक अकाउंट का पता कैसे लगायें?
Hi friends! क्या आपको पता है कि Fake Facebook Account Kaise Pata Karte Hai? फेसबुक ने हमारा जीवन बहुत मज़ेदार बना दिया है. नए-नए लोगों से दोस्ती करना, उनसे बातें करना भला किसे पसंद नहीं. लेकिन कई बार यही शौक मुसीबत बन जाता है.
ऐसे तब होता है, जब हम गलती से किसी fake account को add कर लेते हैं. ये फेक अकाउंट आपको तरह-तरह से नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए किसी को भी एड करने से पहले जांच लें.
ये एकाउंट्स लोगों को परेशान करते हैं और उनकी छवि खराब करने का काम करते हैं. कई बार ये फेक अकाउंट आपके ID को हैक कर लेते हैं और उससे गलत-गलत फ़ोटोज़, विडियो आपके दोस्तों को भेज देते हैं. इन्हें गलती से भी एड कर लेना आपके लिए बहुत बड़ी मुसीबत कड़ी कर सकता है.
तो आज मैं आपसे इसी विषय पर बात करने जा रहा हूँ कि Facebook par Fake ID ka Pata Kaise Lagaye? अगर आप भी Fake Facebook Account Pata Karne ke Tarike जानना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल अन्त तक जरुर पढ़ें.
Fake Facebook Account in Hindi
फ्रेंड्स, सबसे पहले हम यह जानते हैं कि Fake Facebook Account Kya Hota Hai? तो हम सभी का फेसबुक पर अकाउंट है, हम वहां दोस्तों से मिलते हैं, बातें करते हैं और अपने फोटो व विडियो भी शेयर करते हैं.
- कुछ लोग गलत नाम से या फिर किसी दुसरे के नाम से अपना फेसबुक अकाउंट बनाते हैं.
- दूसरा का फोटो प्रोफाइल में लगाते हैं और दुसरे बनकर आपसे बात करते हैं.
- ये कई बार मजे लेने के लिए करते हैं और कई बार आपसे कुछ ऐसी जानकारी पूछने के लिए जो आप किसी को नहीं बताते हो.
अधिक-से-अधिक दोस्त बनाने के चक्कर में, नए लोगों को जानने की इच्छा में हम भी बिना कुछ पड़ताल किये, सीधे लोगों को एड कर लेते हैं. यही आदत हमें मुसीबत में डालती है. फेक अकाउंट से आप दूर ही रहें, नहीं तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है.
Fake Facebook Account Pata Kaise Kare?
- सबसे पहले आप सामनेवाला का प्रोफाइल फोटो देखें. अगर पूरे फोटो एल्बम में उस व्यक्ति का केवल एक ही फोटो है और बाकी सब फोटोज दूसरी तरह के हैं जैसे flowers, scenery आदि तो यह एक fake profile हो सकता है.
- अब आप status update, wall post & comments पर गौर करें. अगर सामनेवाले ने लम्बे समय से कोई स्टेटस अपलोड नहीं किया है, न ही किसी और के फोटो या स्टेटस पर कुछ लिख रहा है, सिर्फ अपनी wall पर फोटो व विडियो शेयर किये जा रहा है, तो सावधान हो जाएं, यह फेक अकाउंट हो सकता है.
- अगर यूजर सिर्फ दोस्तों को एड करने का काम कर रहा है. उसने कोई पेज या ग्रुप लाइक नहीं किया है, तो अकाउंट फेक है.
Facebook par Fake ID Kaise Pata Lagaye?
- अब आप यूजर की फ्रेंड लिस्ट देखें. अगर उसके 95 प्रतिशत फ्रेंड्स opposite gender के हैं, तो यह अकाउंट फेक है.
- आप उसकी अन्य जानकारियां जैसे schooling, education, office, city आदि देख कर भी पता लगा सकते हैं कि अकाउंट रियल नहीं है.
- अगर यूजर ने प्रोफाइल पिक किसी खास तरीके का लगा रखा है, तो आप गूगल में भी यह फोटो तलाश सकते हैं, क्योंकि कई लोग फेक अकाउंट गूगल से फोटो निकाल कर ही बनाते हैं.
- अगर यूजर आपको बार-बार रिक्वेस्ट भेज रहा हो और मेसेज में पूछे कि ‘क्या मैं आपकी दोस्त बन सकती हूँ? क्या आप मुझे अपने बारे में बताएँगे?” तो समझ जाएँ कि अकाउंट फेक है.
Conclusion: Fake Facebook Account in Hindi
तो फ्रेंड्स! बस यही हैं Facebook par Fake ID Pata Karne ke Tarike. मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और अब आपको यह भी अच्छे-से पता चल गया होगा कि Fake Facebook Account Pata Kaise Kare?
फेसबुक पर फेक अकाउंट पता करने से सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल हो, तो निचे Comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के और Tips & Tricks Blogs in Hindi पढना चाहते हैं, तो आप हमें follow कर सकते हैं.
अभी के लिए इतना ही, जल्द ही मिलेंगे किसी नए topic के साथ. Keep Reading… Keep Growing…
- YouTube Channel Art Kaise Banaye? YT Banner Image Size 2560 x 1440 Pixels (Photoshop Tutorial)
- YouTube Video Animations Like, Subscribe, Social Media Lower Thirds & Many More
- Movie Clips Meme Download Kaise Kare? Memes for YouTube Videos 2021
- फेसबुक से पैसे कमाने के 4 तरीके: Facebook Page Monetization in Hindi
- Google AdSense PIN Verification Kaise Kare? Payment Address Verification in Hindi
- Simplify Your Business Operations with these Top 33 Online Tools & Software!
- Adobe Photoshop vs Canva: Graphic Designing for YouTubers & Social Media Creators
- No Microphone Needed! Record Better Audio with Your Earphones!
- How to Earn Money from LinkedIn? 2021 Best Tips to Grow LinkedIn Followers
- Best WordPress Plugins for Free Every Blogger Should Use in 2021