Hi Friends! यह है Dance Sikhne ke Best Websites के बारे में एक डिटेल लेख. आपमें से कई लोगों को डांसिंग का शौक होगा. डांसिग का Hobby रखते हैं, लेकिन बेहतरीन डांस करते समय खुद को कमजोर पाते होंगे.
कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो बेहतरीन डांसर होने के बावजूद भी अलग-अलग प्रकार का डांस सीखना चाहते हैं.
यदि आपकी भी डांसिंग की हॉबी हैं और आप नृत्य कला में करियर बनाना चाहते हैं, तो आप Online Dance Sikhane ki Websites की मदद से इस सपने को पूरा कर सकते हैं.
तो आज मैं आपसे Top 5 Dance Sikhne ke Websites के बारे में बात करने जा रही हूँ. अगर आप भी Dance Sikhane ke Best Websites के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
Online Dance Classes in Hindi
फ्रेंड्स, सबसे पहले हम बात करेंगे कि Online Dance Kaise Sikhte Hai? हम सभी के लिए डांसिंग अब सिर्फ हॉबी बनकर ही नहीं रह गया है, बल्कि इस कला में आप एक बेहतरीन प्रोफेशन के रूप में अपनी पहचान भी बना सकते.
पिछले कुछ वर्षों से Television पर आयोजित किये जाने वाले Talent Show ने भी डांसिंग कला को बढ़ावा देने और लोगों को डांसर के रूप में अपनी पहचान बनाने का प्लेटफार्म उपलब्ध कराने में अहम् भूमिका निभाई है.
Top 5 Dance Sikhne ke Websites in Hindi
अगर आप भी नृत्य कला को अच्छे से सीखना चाहते है और इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आप इन वेबसाइट्स को पर जाकर इनकी मदद से डांसिंग में अपना करियर बना सकते हैं.
Learntodance.com
डांस में आप करियर बनाना चाहते हैं तो इस साइट्स की मदद ले सकते हैं. साइट्स में डांस के बहुत से प्रकार है, आपको जिस तरह का डांस सीखना है आप सीख सकते हैं.
आपको बॉलरूम या लैटिन जैसे डांस पसंद है, तो आप यहाँ चा, चा, चा, रुन्बा, साल्सा, स्विंग, टैंगो के Steps सीख सकते हैं.
इन वेबसाइट्स पर उपलब्ध Videos से आपको डांस के दौरान footwork और टाइमिंग सुधारने में मदद मिलेगी.
इसके अलावा, यह साइट्स आपको हिप हॉप, बैली, बैले, फ्रीस्टाइल, आईरिश स्टेप्स और टैप डांस सिखाने में भी मदद करेगी.
danceclass.com
अब हम Dance Sikhne ke Best Websites की दूसरी साइट्स के बारे में बात करेंगे. यदि आप अच्छा और बहुत प्रकार के डांस सीखना चाहते हैं, तो आप इस साइट्स पर विजिट कर सकते हैं.
यहाँ पर आप डांस के basics को आसानी से सीख सकेंगे. यह एक online dance class है. इस साईट में बॉलरूम और लैटिन डांस, hip hop, स्ट्रीट, और breakdance के बारे में वीडियोस और टिप्स देखने को मिलेंगे.
प्रत्येक डांस स्टेप्स के लिए अलग वीडियोस है, जिससे डांस को करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा इनमें डांस से जुड़े टिप्स भी दिए गए हैं. इतना ही नहीं इस साइट् से आप डांस से जुड़े सभी स्टेप्स सीख सकते है.
Danceclassonline.in
यह Online Dance Sikhne ke Best Website है. पूरी दुनिया में भारतीय डांस काफी लोकप्रिय है. सभी तरह के भारतीय नृत्य शैली को सीखने के लिए आप इस साइट् की मदद ले सकते हैं.
इसमें खासकर बच्चों और युवाओं के लिए सर्टिफिकेट और online short term डांस कोर्स की सुविधा उपलब्ध है.
इस वेबसाइट् में आपको जाने-माने गुरुओं से डांस सीखने का अवसर मिलेगा. Indian Classical, Indian Frock या ट्राइबल और पश्चिमी नृत्य भी आप इस साइट्स से सीख सकते हैं.
Dance-tube
आप माइकल जैक्सन की तरह moonwalk करना चाहते है या फिर कंटेम्पररी, हिप हॉप या स्ट्रीट डांस सीखना चाहते हैं, तो आप इस साइट से सीख सकते हैं.
इसके अलावा अगर आप टीवी डांसर शक्ति मोहन जैसा डांस सीखना चाहते हैं तो उनसे जुड़े सभी वीडियोस यहाँ मिलेंगे.अगर आपको Ballyhooed डांस पसंद है, तो आप रिया रिले से डांस के आसन और बेस्ट steps सीख सकते हैं.
dancewithmadhuri.com
Dance Sikhne ke Best Websites की अंतिम सूचि के बारे में अब बात करेंगे. नृत्य कला का ज्ञान लिए माधुरी दीक्षित की ऑनलाइन डांस क्लास एक बेहतरीन और Best Online Dance Class है.
माधुरी दीक्षित के वेबसाइट पर डांस सिखाने के लिए माधुरी दीक्षित के अलावा और भी गुरु सरोज खान, पंडित बिरजू महाराज, रेमो डिसूजा, टेरेंस लुईस आदि हैं.
भरतनाट्यम, कत्थक, नवरात्री के नृत्य इस साइट्स की मदद से सीख सकते हैं. इसके अलावा लैटिन, बॉलरूम, स्ट्रीट डांस भी सीख सकते हैं.
अभी हाल ही में “dance with madhuri app” भी लांच हुआ है, इसमें यूजर face book page की तरह ही प्रोफाइल बना सकते हैं और You tube की तरह विडियो भी अपलोड कर सकते हैं.
Conclusion: Top 5 Dance Sikhne ke Websites in Hindi
तो फ्रेंड्स, बस यही है Online Dance Learning Websites in Hindi. मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से भी समझ में आ गया होगा कि Dance Sikhne ke Best Websites कौन से हैं?
इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के और भी Educational Blogs in Hindi पढना चाहते हैं, तो आप हमें follow कर सकते हैं.
अभी के लिए इतना ही, जल्द ही मिलेंगे किसी नए topic के साथ. Keep Reading… Keep Growing…
- Best Dictionary Apps in Hindi: बिना इन्टरनेट के डिक्शनरी एप कैसे इस्तेमाल करें?
- Jack Ma के जीवन से सिखने वाली बातें (Life Lessons from Jack Ma)
- Sea Grass Kya Hai? समुद्री घास ग्लोबल वार्मिंग के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?
- Free Download Best Animation Apps in Hindi
- 90 Hertz Display Kya Hai? What is Display Refresh Rate in Hindi?
- स्मार्टफ़ोन और कम्प्यूटर के अत्यधिक इस्तेमाल के नुक़सान (Disadvantages of Excess Use of Gadgets)
- इंटरनेट ऑफ थिंग्स क्या है? IoT vs Internet of Content/Services/People in Hindi
- बालों के लिए पौष्टिक आहार: प्रोटीन युक्त भोजन से बालों का झड़ना, गिरना कैसे रोकें?
- Vrikshasana ke Phayde: वृक्षासन करने की विधि और इसके लाभ
- Bank Clerk Kaise Bane? बैंक क्लर्क योग्यता, परीक्षा पैटर्न, तैयारी एवं सैलरी